बेतवा नदी में नौका डूबने से पिता-पुत्र की मौत : रिपोर्ट- मुबीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बेतवा नदी में नौका डूबने से पिता-पुत्र की मौत रिपोर्ट मुबीन खान

एरच झांसी।मामला एरच थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम डिकौली के पास बेतवा नदी में नौका विहार कर रहे परिवार की नाव अचानक जलमग्न हो गई। इस हादसे में पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
जन्मदिन के बाद नौका विहार करने गया था परिवार
जानकारी के अनुसार, एरच कस्बे में एक बच्चे का जन्मदिन पार्टी आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने कुछ रिश्तेदार भी पहुंचे थे। समारोह के बाद राकेश कुशवाहा अपने पुत्र अंशुल के साथ डिकौली घाट के पास नौका विहार करने पहुंचे। इसी दौरान तीन लोग नाव से उतरकर नदी में नहाने लगे जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटकर पानी में डूब गई।
हादसे में पिता पुत्र की मौत तीन को बचाया
हादसे की सूचना मिलते ही एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। अथक प्रयासों के बाद तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
वहीं राकेश कुशवाहा पिता और अंशुल पुत्र को बचाया नहीं जा सका। गोताखोरों की मदद से दोनों के शव पानी से बाहर निकाले गए।
थाना प्रभारी नीलेश कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बेतवा नदी में नौका विहार के दौरान यह हादसा हुआ। दो लोगों की मौत हो चुकी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया गया है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें