झाँसी में दबंगई की इंतेहा! साड़ी की दुकान में तांडव, दुकानदार और महिला कर्मचारियों पर हमला…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झाँसी में दबंगई की इंतेहा! साड़ी की दुकान में तांडव, दुकानदार और महिला कर्मचारियों पर हमला!

झाँसी में कानून का खौफ खत्म! कोतवाली थाना क्षेत्र की शंकर दूध वाली गली में दिनदहाड़े दबंगों का तांडव! शैलजा साड़ी की दुकान में घुसे एक दर्जन से ज्यादा गुंडे, दुकानदार और महिला कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा! हाथापाई, घूंसे, थप्पड़—हर तरफ सिर्फ चीख-पुकार! सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल! लेकिन बड़ा सवाल—झाँसी में कानून की लाठी कमजोर है या दबंगों की हिम्मत बढ़ गई है?

ये तस्वीरें देखिए… ये मारपीट नहीं, बल्कि आतंक का नाच है! शैलजा साड़ी की दुकान में दबंगों ने कहर बरपा दिया। लात-घूंसे चले, बाल पकड़कर महिलाओं को पीटा गया, दुकानदार को जमीन पर गिराकर रौंदा गया! और ये सब कैमरे में कैद हो गया!

कैसे हुआ हमला?

गली में खड़ी गाड़ी से उतरे और लगभग 12 से ज्यादा दबंग… बिना कुछ बोले दुकान में घुसे और तूफान की तरह हमला बोल दिया! महिला कर्मचारियों की चोट से चीखें निकल रही थीं, लेकिन दरिंदों के हाथ नहीं रुके! दुकानदार को घसीटकर पीटना जारी रहा, जब तक वो बेहोश नहीं हो गया!

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें