सरफिरे आशिक का एसिड अटैक…
यूपी के कुशीनगर में एक दिल दहलाने वाली घटना में एक लड़की पर ज्वलनशील पदार्थ फेक दिया गया। यह घटना थाना विशुनपुरा क्षेत्र के गाँधी चौक वार्ड नंबर 10 में हुई। लड़की को तुरंत CHC दुदही ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। उसकी हालत को गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया ।
दरअसल ये घटना कुशीनगर के दुदही नगर पँचायत के वार्ड नम्बर 10 गांधी चौक की है जहाँ 18 वर्षीय युवती अपने में भोजन पका रही थी कि प्रेमी सरफिरा आशिक चन्दन दूसरे के छत के माध्यम से उसके घर मे घुस गया और प्रीति के ऊपर एसिड फेंक दिया जिससे युवती झुलस गई और चिल्लाने लगी। आवाज सुनने के बाद परिजन पुलिस को सूचना दिए । ज्वलनशील पदार्थ फेकने के बाद युवक फरार हो गया। स्थानीय लोगो के मदद से युवती को एम्बुलेंस के द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहाँ डॉक्टरों ने प्रार्थिमिक उपचार करने के बाद स्थिति गम्भीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिए। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुँची । पुलिस ने लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी चंदन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई। और आगे की कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री अमित सक्सेना ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तलाश जारी है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
