गोरखपुर नगर निगम बड़ी कार्रवाई आज देखने को मिली है, नगर निगम ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय को सील कर दिया। गोरखपुर नगर निगम की प्रवर्तन टीम के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे नगर निगम के कर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गोरखपुर के सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय के मुख्य अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता का दफ्तर सील कर दिया। नगर निगम का कहना है कि गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के तमाम कार्यालय के प्रॉपर्टी टैक्स लंबे समय से बकाया है,जो लगभग 3 करोड रुपए हैं। बार-बार रिमाइंड करने के बाद भी पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी और अधिकारियों ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया इसके बाद मजबूर होकर गोरखपुर नगर निगम के कर अधीक्षक के नेतृत्व में इस कार्यालय को सील करने की कार्यवाही की गई है।
