ख़बर यू पी के बलिया के कलक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक में शामिल होने आए सलेमपुर लोकसभा के सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने साध्वी निरंजना ज्योति पर उनके ही पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा भ्रष्टाचार के लगाए गए आरोप पर कहा, साधु और सन्यासी कभी धन अर्जित नही करता। लेकिन एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है। सन्यासी और साध्वी भगवान को धोखा दे रहे है ये कहते है हम भगवान के सबसे नजदीक वाले पुजारी है लेकिन ये अकूत संपत्ति खड़ा करने में लगे है। सपा की सरकार आई तो अखिलेश यादव इसकी जांच कराएंगे।
