भाजपा नेता ने अपने ही परिवार पर बरसाई गोलियां, दो बच्चों की मोके पर ही मौत
गंगोह/ सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में शनिवार एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब भाजपा कार्यकारिणी सदस्य योगेश रोहिला ने अपने ही परिवार पर गोलियां चला दीं। इस घटना में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया। जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस हत्याकांड के पीछे की वजह जानने में जुटी है।
