यूपी के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान।

आईएएस अभिषेक सिंह के निलंबन पर अखिलेश के बयान पर किया पलटवार।

अखिलेश यादव बड़े नेता है उनके कार्यकाल के गोमती रिवर फ्रंट घोटाला हुआ-राजभर।

खनन घोटाले में गायत्री प्रजापति जेल में है,एफआईआर में अखिलेश का नाम है-राजभर।

वो जुगाड़ से बचे है उनके चाचा सदन में गृहमंत्री को पर्ची थमाते है बचने के लिए-राजभर।

बरेली के मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी के छावा फ़िल्म पर दिए बयान पर दी प्रतिक्रिया।

अगर मौलाना में हिम्मत है तो सपा बसपा कांग्रेस से मुस्लिम को सीएम बनाने की मांग करें-राजभर।

वो मुहम्मद साहब को मानते है,लेकिन उनके विचारों को नही मानते-ओमप्रकाश राजभर।

औरंगजेब की तुलना परशुराम से किये जाने के सवाल पर दी प्रतिक्रिया।

कांग्रेस ने लंबे शासनकाल में शिक्षा को अनिवार्य नही किया जिसका देश खामियाजा भुगत रहा-ओपी राजभर।

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाक राय रखी।
बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के छावा फिल्म संबंधी बयान पर राजभर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मौलाना कांग्रेस, सपा और बसपा को रहनुमा मानते हैं। मोहम्मद साहब को जानते हैं, लेकिन उनके विचारों का पालन नहीं करते।

राजभर ने मौलाना को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो सपा, बसपा और कांग्रेस से किसी मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करें। उन्होंने मौलाना से बेमतलब के बयान छोड़कर शिक्षा, नौकरी और भाईचारे की बात करने का आग्रह किया।

आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह के निलंबन पर अखिलेश यादव के सवाल का जवाब देते हुए राजभर ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि खनन घोटाले में गायत्री प्रजापति जेल में हैं और खुद अखिलेश का नाम एफआईआर में है।
कांग्रेस द्वारा औरंगजेब की तुलना महर्षि परशुराम से करने पर राजभर ने कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लंबे शासनकाल में शिक्षा को अनिवार्य नहीं बनाया, जिसका खामियाजा आज देश भुगत रहा है। मसूद सालार गाजी के मेले के संबंध में उन्होंने कहा कि यह प्रशासन का विषय है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें