ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से आधा दर्जन मजदूर दबे…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से आधा दर्जन मजदूर दबे

थाना मीरगंज क्षेत्र के पास हाईवे किनारे स्थित एक ईंट भट्ठे में बड़ा हादसा हो गया। अचानक भट्ठे की दीवार गिरने से आधा दर्जन मजदूर ईंटों के नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एसडीएम व पुलिस और बचाव कार्य टीम ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को निकालना शुरु कर दिया है।

मीरगंज में हाईवे के किनारे परोरा गांव के पास आज भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों के ऊपर ईंटों की दीवार गिर गई। जिसमें करीब आधा मजदूर दब गए। घटना के तुरंत बाद अन्य मजदूर और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। बिना किसी देरी के, लोगों ने हाथों से ईंट हटाकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना पर पहुँचे पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर हादसे की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और जेसीबी मशीन बुलाकर बचाव अभियान चलाया। करीब एक दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया।पुलिस और रेस्क्यू टीम ने सभी मजदूरों को समय पर निकाल लिया। जिनमें से एक मजदूर की हालत ज्यादा ही गंभीर बताई जा रही है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें