Search
Close this search box.

पुलिस ओर बदमाशों के बीच मुठभेड़,एक बदमाश गिरफ्तार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

,पुलिस ओर बदमाशों के बीच मुठभेड़,एक बदमाश गिरफ्तार,,

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है,रात्रि को थाना मिलकखानम रामपुर पुलिस द्वारा गश्त/चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार अजीमनगर की तरफ से आती दिखाई दी जिसको मिलकखानम पुलिस द्वारा चैकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो चालक कार को तेजी से भगाने लगा,,थाना मिलकखानम पुलिस द्वारा कार का वाहन से पीछा किया गया परन्तु कुछ दूरी पर जाकर कार बन्द हो गयी।

कार से उतरकर 02 व्यक्ति भागने लगे जिन्हे मिलकखानम पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया तो उनमे से एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । थाना मिलकखानम/रामपुर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ के लिए फायर किया जिससे एक व्यक्ति बांये पैर में गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर गया तथा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा।
पुलिस टीम द्वारा घायल व्यक्ति का नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम फिरोज पुत्र कामिल निवासी चरक वाली मस्जिद घेर मर्दान खां थाना कोतवाली जनपद रामपुर तथा अपने फरार साथी का नाम बब्बू बच्चा उर्फ आसिफ निवासी बजरिया खास श्यामा ऊंची चौपाल थाना गंज जनपद रामपुर बताया । अभि0 की जामा तलाशी से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ तथा 01 सैन्ट्रो कार सफेद रंग को कागज न होने के कारण सीज किया गया।

वही दूसरी तरफ थाना स्वार क्षेत्र में पुलिस पुलिस को मुखर की सूचना मिली कि कुछ गोकश बदमाश गोकशी करने के प्रयास में लगे हैं जहां पुलिस मौके पर पहुंची देखा कि कुछ गोकश बदमाश गोकशी करने में लगे है जहां पुलिस को देख भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी आत्म रक्षा के पुलिस ने भी फायरिंग की और दो को कष्ट बदमाश के पैर में गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए पुलिस ने उपचार के लिए जल अस्पताल में भर्ती कराया है और विधि कार्रवाई की जा रही है

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें