CM Yogi द्वारा गोंडा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत 1423 उद्यमियों को 55 करोड़ का ऋण वितरण…
CM Yogi ने कहा हमने गोंडा का बाईपास स्वीकृत कर दिया है…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गोंडा पहुंचे। योगी ने कहा- डबल इंजन की सरकार में गोंडा में तेजी से विकास हो रहा है। पहले लखनऊ से गोंडा आने में तीन से साढ़े तीन घंटे तक लग जाते थे, पर आज महज डेढ़ घंटे ही लगते हैं। पहले अगर बारिश हो जाती थी तो मुझे कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ता था, पर अब इतने संसाधन हो गए हैं कि किसी भी स्थिति में कार्यक्रम का सफल आयोजन होता है।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत देवीपाटन मंडल के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने घोषणा की कि अगले साल इस योजना के तहत मिलने वाले लोन की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी जाएगी। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत देवी पाटन मंडल के 1423 युवाओं को 55 करोड़ रुपए का लोन वितरित किया गया।
गोंडा के विकास की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज बनने से युवाओं को उच्च शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सीएम योगी ने बताया कि होली से ठीक पहले 60,244 युवाओं को पुलिस में भर्ती किया गया, जिसमें 12,000 बेटियां भी शामिल हैं। 2017 से पहले यूपी पुलिस में महिलाओं की संख्या मात्र 10,000 थी, लेकिन अब सरकार हर भर्ती में कम से कम 20% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है।
