खेत पर पानी लगाते समय शर्प दंश से किसान की बिगड़ी हालात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झाॅसी के गरौठा क्षेत्र मे गुरुवार शाम लगभग 5:00 बजे की गरौठा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम वंगरा की है जहां खेत पर पानी लगाते समय अरविंद कुमार पुत्र बट्टू लाल यादब उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी बंगरा थाना गरौठा को साँप ने काट लिया जिससे किसान की हालत बिगड़ गई परिजनों द्वारा उसे प्रार्थमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा किसान का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें