चित्रकूट जनपद में रिटायर्ड फौजी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर पाही मोहल्ले का है जहां रहने वाले इंद्र नारायण मिश्रा नाम के रिटायर्ड फौजी ने आज घर के बरामदे में अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली है जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया है पीड़ित परिजनों ने बताया है कि मृतक रिटायर्ड फौजी के तीन बच्चे है जो बाहर रह के कमाते खाते हैं बड़े बेटे की शादी हो गई थी जो उसकी पत्नी और बच्चे उनके साथ ही रहते थे मृतक की पत्नी आज खेत चली गई थी तभी कुछ देर पहले वह अपनी बेटी को कुछ कागजात दिए इसके थोड़ी देर बाद घर के बरामदे में उन्होंने खुद को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गले से सटाकर गोली ली आत्महत्या क्यों किया है इसका उनको नहीं पता है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया है और लाइसेंसी बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक फ़ौजी ने क्यों आत्महत्या किया इसकी जाँच करने में पुलिस जुट गई है। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि रिटायर्ड फौजी के लाइसेंसी बंदूक से आत्महत्या करने की सूचना मिली है जिस पर उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की पत्नी ने बताया है कि मृतक फौजी कुछ समय से विछिप्त की स्तिथी में रहते थे आत्महत्या क्यों किया इसकी जाँच की जा रही है।
