मून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञान का महाकुंभ, 400 प्रतिभागी—200 प्रोजेक्ट्स ने बदली सोच..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञान का महाकुंभ, 400 प्रतिभागी—200 प्रोजेक्ट्स ने बदली सोच

शिक्षा जब किताबों से बाहर निकलकर प्रयोगशाला बन जाए, तब भविष्य आकार लेता है। झांसी के भुजोंद स्थित मून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित एनुअल साइंस एग्ज़िबिशन ने यही साबित किया। करीब चार सौ छात्र-छात्राओं की भागीदारी और दो सौ से अधिक प्रोजेक्ट्स—जिन्होंने केवल मॉडल नहीं, बल्कि सवाल खड़े किए। तारीख—13 दिसंबर 2025। मंच—बाल वैज्ञानिकों का। और संदेश—विज्ञान ही समाधान है।


प्रधानाचार्य शादाब बेग के कुशल निर्देशन में आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. सुनील तिवारी, डॉ. जे.पी. सिंह और श्रीमती विधु लता ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिक सोच की खुलकर सराहना की।
प्रदर्शनी में ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण, रोबोटिक्स, स्मार्ट सिटी, स्वास्थ्य और नवाचार जैसे विषयों पर प्रस्तुत मॉडलों ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। हर स्टॉल पर सवाल, हर मॉडल में समाधान।
मूल्यांकन कठिन था, क्योंकि हर प्रोजेक्ट अपने आप में दमदार। फिर भी प्रत्येक विभाग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बाल वैज्ञानिकों को दिशा देने वाले शिक्षकों—डिम्पल करीम, शिवानी सिंघई, निशान्त साहू, कमलेश यादव, मनीष गोडवांनी, अंकित वर्मा, आकाश राठौर, नमन नीखरा, प्रसन्न प्रजापति, नितांशु शुक्ला, आस्था खरे, अमन अग्रवाल—की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम में राम नरेश रमन, पंकज यादव, राम किंकर, वीरेन्द्र कुमार सहित शिक्षक, कर्मचारी और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें