जीजा की डिग्री पर बना साला कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सगी बहन डॉ सोनाली सिंह की शिकायत ने फर्जी डॉक्टर की खोली पोल
ताजा मामला ललितपुर जनपद के मेडिकल कॉलेज का है जहां पर एक कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अपने जीजा डॉ राजीव जैन की डिग्री पर पिछले तीन वर्ष से कार्य कर रहा था जिसकी संविदा में नियुक्ति हुई थी यह पूरा मामला जब उजागर हुआ तब उसकी अमेरिका में रहने वाली बहन डॉ सोनाली सिंह ने संपत्ति के विवाद के चलते एक लिखित शिकायती पत्र दिया जिसमें बताया गया कि मेरे पति डॉक्टर राजीव जैन की डिग्री पर डॉक्टर अभिनव गुप्ता ललितपुर मेडिकल कॉलेज में नौकरी कर रहा है
महिला ने सबूत के तौर पर कुछ शिकायती पत्र के साथ साक्ष्य भी दिए हैं और फोटो मिलान के साथ दस्तावेजों के सत्यापन की मांग की है
हालांकि आरोपी डॉक्टर को शिकायत की जानकारी होने पर उसने स्वयं नौकरी से इस्तीफा दे दिया है आरोपी डॉक्टर के बारे में यह भी बताया गया कि वह आई आर आस था और रुड़की से आई टी आई की भी डिग्री किए हुए था
वही इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि हमने तीन डॉक्टरों की टीम गठित की है जो मामले की जांच कर रही है इसके उपरांत एफ आई आर की भी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मयंक शुक्ला ने कहा कि यह डिप्लोमा धारी कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर था और इसे सी सी यू के लिए रखा गया था एवं हेड ऑफ द डिपार्टमेंट के अंडर में काम करता था रूटीन जांच वगैरा देखा करता था एवं उसे कोई सेंसिटिव मैटर नहीं दिया गया था इस कारण कोई अहित नहीं हुआ!
लेकिन इस मामले ने उसे समय की चयन समिति पर एवं दस्तावेज के सत्यापन पर सवाल खड़े कर दिए हैं आखिर फर्जी डिग्री धारी को कैसे चयन कर लिया गया और उसके दस्तावेजों की गहनता से जांच नहीं की गई

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें