गरौठा झांसी।कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में लिखित तहरीर के आधार पर धारा 126(2)308(4)308(5)137
(2)ख/70(2) बीएनएस व 5 (G)6 पास्को धारा 66 ई आईटी एक्ट बनाम के तहत विकास पटसरिया मानवेंद्र उर्फ़ नाना पुत्र मंगल सिंह विशाल एवं वैभव पुत्रगण विकास पटसरिया निवासी गरौठा पर मामला पंजीकृत किया गया था उक्त अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्तगणों मैं से अभियुक्त वैभव उम्र करीब 19 वर्ष पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस द्वारा पीछा करने पर उसने पुलिस पर गोली चला दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया घायल अवस्था में उसके पास से एक तमंचा 315 बोर एवं नाल में फंसा हुआ एक खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
गोली लगने से घायल अभियुक्त को इलाज हेतु मेडिकल झांसी भेजा गया है उक्त अपराधी द्वारा अपने साथियों सहित एक 13 वर्ष की नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना कर उक्त घटना का वीडियो बनाकर पीड़िता की मां से ब्लैकमेलिंग कर सोने का हार व जंजीर अंगूठी एवं पीड़िता के पिता से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की मांग की गई थी एवं रुपए नहीं देने पर उक्त नाबालिक पीड़िता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर सनसनीखेज घटना की गई थी जिसमें पीड़िता के पिता द्वारा थाना कोतवाली में नामजद अपराधियों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार साहू उपनिरीक्षक चंद्रेश कुमार ज्ञानेंद्र पटेल कांस्टेबल शिवम कुमार नागराज सिंह हरीश गौतम विपिन कुमार एवं स्वाट टीम झांसी से उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल सदानंद यादव रजत सिंह हर्षित चौहान रमेश त्रिवेदी मौजूद रहे।
वही पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।







