इटावा में प्रेम प्रकरण का अजीबोगरीब मामला: जीवित प्रेमिका का कर दिया पिंडदान
इटावा के कांधनी गांव में एक अनोखा प्रेम प्रकरण सामने आया है, जिसमें 21 वर्षीय युवक अतुल वर्मा ने अपनी जीवित प्रेमिका का हरिद्वार में पिंडदान कर दिया। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
जानकारी के अनुसार, अतुल और उसकी प्रेमिका 8 साल से एक-दूसरे को जानते थे और दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की थी और उनके बीच गहरा प्रेम था। लेकिन कुछ समय पहले अतुल को पता चला कि उसकी प्रेमिका का झुकाव स्कूल के एक अन्य युवक की तरफ हो गया है।
जब अतुल ने प्रेमिका से संपर्क किया, तो उसने बलरई में बुआ के घर होने की बात कही। लेकिन अतुल को संदेह हुआ और उसने दूसरे युवक को फोन किया। उस युवक ने प्रेमिका से बात करवा दी, जिससे सच्चाई सामने आ गई।
अतुल बलरई पहुंचा जहां उसने दोनों को साथ देखा। गुस्से में उसने प्रेमिका को थप्पड़ मार दिया। इस पर दूसरे युवक ने अतुल के साथ मारपीट की। इसके बाद अतुल वहां से सीधे इटावा रेलवे स्टेशन गया और हरिद्वार की ट्रेन पकड़ ली।
अतुल के लापता होने पर परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने लुहनना चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने युवती समेत पांच लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।
दो दिन बाद अतुल के घर लौटने पर मामले का खुलासा हुआ। अतुल ने बताया कि हरिद्वार पहुंचकर उसने गंगा स्नान किया और भावनात्मक रूप से प्रेमिका को हमेशा के लिए अलविदा कहने के लिए पिंडदान कर दिया। अतुल ने भगवान से प्रार्थना की कि वह अब उस लड़की को अपनी जिंदगी से हमेशा के लिए निकाल रहा है।
बुधवार सुबह वह घर लौट आया और अपनी आपबीती परिवार को बताई। परिवार ने राहत की सांस ली और पुलिस को सूचित किया।
इधर क्षेत्राधिकारी नगर रामगोपाल शर्मा ने बताया कि युवक के वापस आने के बाद अब दर्ज मुकदमे की समीक्षा की जाएगी। सीओ सिटी ने कहा कि अपहरण की धारा में दर्ज केस को समाप्त किया जाएगा क्योंकि मामला झूठा पाया गया है। चौराहा जाम करने वालों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
