गरौठा झांसी।तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम मारकुंआ निवासी पुष्पेंद्र पाठक पुत्र धीरेन्द्र पाठक ने उपजिलाधिकारी गरौठा को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सोमवार को वह अपनी 65 वर्षीय माताजी मीरा देवी के खाते से पैसा निकलवाने के लिए प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा मारकुंआ गया था ।पैसा निकलवाने के लिए उसने विड्रॉल भरा। बैंक कैशियर द्वारा विड्रॉल पास करवाने के लिए उसे फील्ड ऑफिसर के पास भेजा गया।पीड़ित ने बताया कि वह अपनी वृद्ध मां को लेकर विड्रॉल पास करवाने के लिए जब फील्ड ऑफिसर के पास पहुंचा तो फील्ड ऑफिसर मोबाइल चलाने में व्यस्त थे । कई बार कहने के बाद भी उन्होंने मेरा काम नहीं किया।करीब 30 मिनट तक मैं अपने काम के लिए उनके पास खड़ा रहा।जब मैने उनसे विड्रॉल पास करने के लिए बोला तो वह आगबबूला हो गए और तेज आवाज में बोले कि हम अपने हिसाब से काम करेंगे,तुम्हारे हिसाब से नहीं।इसके बाद अपशब्द बोलते हुए उन्होंने बैंक के दलालों से मुझे बाहर निकलवा दिया।पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से दोषी फील्ड ऑफिसर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
