मोतीबाई विधालय के पास आपे विद्युत पोल से टकराई एक की मौत एक घायल रिपोर्ट मुबीन खान
गरौठा झांसी।मामला तहसील गरौठा थाना क्षेत्र गरौठा से हैं । जहां गरौठा मऊरानीपुर मार्ग पर राजश्री गुटका लेकर जा रही आपे के चालक को अचानक झपकी आने से लोडिंग आपे अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई।
जिसमें बताया गया है कि घटना जब हुईं जब लोडिंग आपे मऊरानीपुर से गरोठा की ओर जा रही थी।
तभी मोती विद्यालय के पास विद्युत पोल से आपे जा टकराई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया।
जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया वहीं आपे चालक को मामूली चोट आई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
वहीं मृतक के परिजनों ने मौत को एक सोची समझी साजिश बताया।
