रामपुर:आगामी त्योहार के मध्य नजर पुलिस ने किया पैदल फ्लैट मार्च,,
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव,सीओ एवं भारी पुलिस वाले के साथ भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ईद-उल-फितर को लेकर किया गया पैदल फ्लैग मार्च,,,
आगामी त्योहारों (अलविदा जुम्मा,ईद-उल-फितर) को लेकर अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा को लेकर पैदल ग्रस्त की गई,
रामपुर की आवाम से अपील की गई कि आगामी ईद उल फितर पर कोई भी नहीं परंपरा ना डालें और भाईचारे के साथ अपने त्योहार को मनाए,,,,
