मिर्जापुर में करीब 8 लाख के अवैध गांजा के साथ 2 अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । गांजा तस्करी में प्रयुक्त 2 स्कूटी व 22 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात पुलिस टीम ने मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बस्तरा पाण्डेय के पास से 2 स्कूटी सवार अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पूछताछ में अपना नाम पता गायत्री प्रसाद उर्फ जय बिन्द पुत्र स्व. मंगरू बिन्द निवासी ग्राम कलना थाना विन्ध्याचल व उमेश कुमार बिन्द पुत्र स्व० राम बहादुर बिन्द निवासी धरमपुर थाना मेजा जनपद प्रयागराज बताया ।
दोनों स्कूटियों में अवैध गांजा छुपाकर ला रहे थे। वाहन की तलाशी ली गई तो दोनों स्कूटी से कुल 22 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
