विंध्याचल धाम में चैत्र नवरात्रि मेला के दौरान माता विंध्यवासिनी के धाम में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए अधिकारियों ने थाना परिसर में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। विभिन्न बिंदुओं पर लोगों से चर्चा किया गया। इस दौरान पंडा और नाई समाज के लोगों को निर्धारित ड्रेस में रहने और यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया । बैठक के बाद अधिकारियों ने भ्रमण कर अतिक्रमण हटवाया। मेला के दौरान किसी भी प्रकार से अतिक्रमण कर अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। एक रिपोर्ट
बैठक में एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि सभी दुकानदार और वाहन स्टैंड संचालक क्या रेट लिस्ट अवश्य लगाए। किसी भी प्रकार की अवैध वसूली किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
विंध्याचल थाना परिसर में श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, एसपी सिटी नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय एवं क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला ने स्थानीय लोगों से बैठक में वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान किया।
कहा गया कि धाम में आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इसका हम सबको ध्यान रखना है।
बैठक के बाद विभिन्न मार्गो एवं धाम परिसर में भ्रमण कर एडीएम ने दुकान के बाहर सामान रखने वालों का सामान हटवाने के साथ ही उन्हें अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी । कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।
