तेज चलेगी हवाएं बादल आएंगे चक्रवर्ती हवाओं के चलते हो सकती है बारिश…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

कानपुर, परिक्षेत्र में इस साल फरवरी सबसे शुष्क रही है,,,,यानी इस बार बारिश नहीं हुई है,,,,फरवरी की औसत बारिश 13.2 मिमी है,,,,जनवरी में 2.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है,,,,यह सामान्य औसत से 10 मिलीमीटर कम है,,,,मौसम के मिजाज में बदलाव आने का पूर्वानुमान है,,,,बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बादलों की एक लंबी श्रृंखला बनाई गई है,,,,इसके साथ ही चक्रवर्ती घेरा बन रहा है,,,,इसका हल्का असर कानपुर के परिक्षेत्र पर भी रहेगा,,,,सीएसए के मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पांच दिनों तक हल्की और मध्यम श्रेणी के बादल छाए रहेंगे बारिश की कोई भी संभावना नहीं है,,,,वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ साथ बादलों की संख्या भी बनी हुई है,,,,राजस्थान में चक्रवर्ती हवाओं का घेरा बना हुआ है

इस बार फरवरी के अधिकतम तापमान में 125 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है,,,,रिकॉर्ड के मुताबिक देश भर के फरवरी के तापमान में सामान्य से 1.34 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है,,,,वही कानपुर परिक्षेत्र में फरवरी का अधिकतम तापमान सामान्य औसत से दो डिग्री अधिकतम रहा है,,,,मौसम वैज्ञानिक बढ़ते तापमान को जलवायु परिवर्तन का असर मान रहे हैं,,,,मौसमी गतिविधियों के अनियमित होने से तापमान बढ़ रहा है,,,,वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इंडियन मेटालर्जिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) की रिपोर्ट की मुताबिक इस बार फरवरी का तापमान 22.04 डिग्री रिकार्ड किया गया है

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें