तहसील दिवस के दौरान लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी
कोँच…
जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने कोंच में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील और कोतवाली का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में सांसद निधि से स्थापित चेकअप मशीन खराब मिली। डीएम ने इसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने पैथोलॉजी लैब और अन्य विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को नियमित दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही 50 बेड के नए भवन का भी जायजा लिया।
तहसील निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड के रखरखाव में कमियां मिलीं। वसूली की धीमी गति पर भी नाराजगी जताई गई। डीएम ने खतौनी कक्ष, तहसीलदार न्यायालय और अमीन संग्रह कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
थाना दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनी गईं। वरासत प्रमाण पत्र में देरी करने वाले लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए। डीएम ने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वही अधिवक्ताओं ने भी डीएम को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया, अधिवक्ताओं ने बताया कि दाखिल खारिज समय से नहीं हो रहे हैं जिससे अधिवक्ताओं के साथ बाद कार्यों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कर्मचारियों की कमी होने पर तहसील में सही से काम नहीं हो पा रहा है, डीएम ने जल्द से जल्द कर्मचारी की नियुक्ति और अधीनस्थ अधिकारियों दाखिल खारिज समय से करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायक हेमंत पटेल, प्रभारी तहसीलदार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन पटेल, सीओ डॉक्टर देवेंद्र पचौरी, नायब तहसीलदार जितेंद्र पटेल, अपर सूचना अधिकारी पंकज तिवारी भी मौजूद रहे।
