दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय विशेष चिन्हांकन शिविर का हुआ आयोजन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय विशेष चिन्हांकन शिविर का हुआ आयोजन….

सहायक उपकरण के लिए चिन्हित किये जा रहे दिव्यांगजन।जिलाधिकारी की विशेष पहल पर 22 व 23 मार्च को आयोजित हुआ यह चिन्हीकरण का शिविर।देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज शिविर का शुभारम्भ किया और दिव्यांगजन लाभार्थियों के चिन्हांकन हेतु सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), देवरिया में इस विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा। यह शिविर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।जिलाधिकारी की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे इस शिविर में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, स्मार्ट छड़ी, श्रवण यंत्र (कान की मशीन) आदि सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किया जा रहा है ।चयनित लाभार्थियों की सूची एलिम्को, कानपुर को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर उपकरण जनपद को उपलब्ध कराए जाएंगे और बाद में ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इनका वितरण होगा.

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें