भाजपा के छुटभैया नेताओं की आंखों में खटक रहे थे समथर थानाध्यक्ष महाराज सिंह, गलत सिफारिश में साथ ना देने पर थानाध्यक्ष का हुए लाइन हाजिर……

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

झाॅसी। उत्तर प्रदेश

 

गलत मुकदमा दर्ज ना करना समथर थाना अध्यक्ष महाराज सिंह को पड़ा महंगा और हुआ तबादला, बीते दिनों समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ मैं मुस्लिम समुदाय आपस में भीड़ गए थे जहां एक पक्ष भाजपा का बूथ अध्यक्ष का था और दूसरा परिवार मस्जिद का मौलाना था, मौलाना के साथ भाजपा के बूथ अध्यक्ष व उसके परिवार जनों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट कर दी थी, जिसमें मौलाना हफीजुल्लाह खाँ की पत्नी बिल्किस बेगम गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका उपचार झांसी मेडिकल में हुआ था, जिसकी शिकायत परिजनों के द्वारा पुलिस से की गई थी, पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई कर शुरु कर दी थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के छुट भैया नेताओं ने बनाया प्रेस्टीज प्वाइंट…..

सूत्रों की माने तो थाना अध्यक्ष महाराज सिंह द्वारा गलत शिफारस नहीं मानी जा रही थी तो भा ज पा के छुटभैया नेताओं ने मामले को प्रेस्टीज प्वाइंट बनाया और अपनी पार्टी के बूथ अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष के परिवार के बचाव के लिए गलत मुकदमा दर्ज कराने एव 452 धारा को हटाने का दवाब बनाया तो थानाध्यक्ष के द्वारा नही माना गया, तो छुट भैया नेताओं ने प्रेस्टीज प्वाइंट बनाकर अपने नेताओं को बताया।

बना चर्चा का विषय…….

कस्बा में बना चर्चा का विषय छुटभैया नेताओ ने मामले को प्रेस्टीज प्वाइंट बनाया और गलत मुकदमा और 452 धारा हटाने के लिए थानाध्यक्ष महाराज सिंह पर दबाव बनाया, लेकिन थानाध्यक्ष ने धारा हटाने से मना कर दिया तो विधायक द्वारा थानाध्यक्ष का ट्रांसफर होना बताया जा रहा है, जिससे व्यापारी मंडल और आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है, और यही चर्चा का विषय बना हुआ है,
फिर भाजपा सरकार और अन्य सरकार में क्या अंतर है।

गरीबों का न्याय दाता था थानाध्यक्ष महाराज सिंह……

ग्रामीण क्षेत्र में आम लोगों की माने तो थाना अध्यक्ष महाराज सिंह द्वारा गरीबों को हमेशा न्याय दिलाया गया हमेशा साथ दिया और क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाया और गुंडागिरी को समाप्त कर दिया था।

कितने कारगर होंगे नए थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा बना यह सवाल…..

अब देखना होगा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा झांसी के द्वारा नए थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा को समथर थाने की कमान को सौंपा गया अब देखना होगा कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा, बालू खनन और गरीबों को न्याय के लिए कितने कारागार होंगे नए थाना अध्यक्ष यह सवाल बना हुआ है

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!