सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद और ईदगाह
कुशीनगर में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से निर्मित मस्जिद और ईदगाह का मामला फिर से तुल पकड़ने लगा है …. हिंदू संगठन सनातन सेना द्वारा इसकी जांच और शिकायत जिला प्रशासन सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने के बाद शुरू हुई जांच के बाद पाया गया राजश्व की जमीन पर मस्जिद और ईदगाह का निर्माण किया गया है।
कुशीनगर के तमकुही राज तहसील के गड़हिया चिंतामणि गांव की यह मस्जिद अवैध रूप से इसका निर्माण सरकारी भूमि पर करवाया गया है, सड़क के एक तरफ राजश्व विभाग की खाली पड़ी जमीन पर बाउंड्री घेर कर पहले एक ईदगाह का निर्माण हुआ था जहां मुस्लिम ईद में नमाज अता करते है…. कुछ सालों बाद बाकी की बची खाली जमीन पर मुस्लिमों ने ईदगाह से बिल्कुल सटे एक मस्जिद भी बना दी जहां अब रोजाना नमाज हो रही है …. तमकुही राज तहसील में सक्रिय सनातनी सेना ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए इसके जांच की मांग की ….जांच शुरू हुई तो राजस्व टीम की जांच में यह जमीन लोकनिर्माण विभाग के नाम पर दर्ज पाई गई,लेकिन जब लोकनिर्माण विभाग ने इसकी जांच की तो यह जमीन तमकुहीराज तहसील राजश्व के नाम पर पाई गई,जिसके बाद गांव निर्मित अवैध मस्जिद और ईदगाह को लेकर फिर से मामला गरमा गया हैं, गड़हिया मस्जिद के नाम चर्चित मस्जिद और ईदगाह पर बुलडोजर कार्यवाही के लिए चस्पा नोटिस तहसील प्रशासन द्वारा किया गया,गांव के सरकारी सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर बनी हैं गड़हिया मस्जिद और ईदगाह को हटाने के लिए तमकुहीराज तहसील न्यायलय ने 27जनवरी2025 को ग्रामसभा की जमीन पर निर्मित गड़हिया मस्जिद और ईदगाह पर बेदखली का आदेश पारित करते हुए नोटिस जारी कर कहा कि 8 अप्रैल 2025 तक स्वयं मस्जिद पक्षकार अतिक्रमण हटा लें,अगर अतिक्रमण नही हटा तो प्रशासन बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने के लिए बाध्य होगा। ।
