गरोठा झांसी।शनिवार को अवकाश होने के कारण आज सोमवार को तहसील परिसर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया साथ में एसएसपी सुधा सिंह भी मौजूद रही।
तहसील समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने गंभीरता पूर्वक सुनी।
तहसील समाधान दिवस में कुल 30 प्रार्थना पत्र मौके पर आए जिनमें 6 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
वहीं बाकी बचे प्रार्थना पत्रों को जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्रों से संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंप कर जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए जिससे समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों को समय से न्याय मिल सके।
इस मौके पर सीएमओ सुधाकर पांडे जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या छावड़ा उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय तहसीलदार तहसीलदार मानवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर राहुल गुप्ता एसडीओ विद्युत विभाग ललितेश कुमार यादव विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता लक्ष्मी नारायण वर्मा गरोठा कोतवाली प्रभारी बलिराज शाही गुरसराय थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे एरच थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी ककरवई थानाध्यक्ष विनय कुमार साहू सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
