कंटेनर ट्रक ने तीन वाहनों में मारी टक्कर, एक साथ टकराए चार वाहनों से हाइवे पर लगा जाम….*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झांसी कानपुर हाईवे पर ट्रेलर ट्रक ने असंतुलित होते हुए तीन वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, मामला मोठ कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे 27 पर अटरिया कट के पास का है, जहां झांसी से कानपुर की तरफ जा रहा एक ट्राला ट्रक ने असंतुलित होते हुए ट्रक और रोडवेज बस मे टक्कर मारी और कार से जा टकराया, जिससे कार रोडवेज बस की टक्कर से डिवाइडर लांघकर,

दूसरे रोड पर जा गिरी, इस हादसे में कार में सवार लोग छुटपुट रूप से घायल है, जबकि रोडवेज बस में सवार यात्रियों के मुताबिक ट्रेलर ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस पलटते पलटते बची, जिसमें यात्री बाल बाल बच गए, फिलहाल इस सड़क हादसे के बाद घबराए हुए यात्रियो ने रोडवेज बस से उतरकर अपनी जान बचाई, वही रास्ते से निकल रहे पुलिस कर्मियों ने तुरंत रोड पर लगे जाम की स्थिति को संभाला, कुछ समय बाद सूचना पाकर मोठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए तुरंत जाम को खुलवाया और एक साथ टकराई चार गाड़ियों के हादसे की जांच में जुट गए।

https://www.facebook.com/share/v/15qYpKBJnP/?mibextid=qi2Omg

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें