झांसी में अपराधियों की शामत, शिकंजे में आया वाहन चोर…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झांसी में अपराधियों की शामत, एसएसपी मूर्ति के शिकंजे में आया वाहन चोर

झांसी में अब अपराधी बच नहीं सकते! कानून का शिकंजा ऐसा कसा है कि अपराधियों की नींदें उड़ गई हैं। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ का सिलसिला जो शुरू हुआ है, उसमें एक के बाद एक अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं। इसी अभियान में गुरसराय पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से हथियार और चोरी की पांच बाइकें भी बरामद हुई हैं।

झांसी में अब कानून का डंडा गरज रहा है… और वो भी ऐसा कि अपराधियों की रूह कांप जाए! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के सख्त निर्देशों के तहत जिलेभर में अपराधियों की धरपकड़ की मुहिम तेज़ है। गुरसराय थाना क्षेत्र के एरच रोड पर पुलिस ने एक वाहन चोर को दबोच लिया है… और जब पूछताछ शुरू हुई, तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए!गिरफ्त में आया शख्स… 26 वर्षीय उस्मान खान… कटेरा थाना क्षेत्र के मगरवारा गांव का रहने वाला है। लेकिन रहने की जगह जो भी हो, अब इसकी अगली मंज़िल सिर्फ और सिर्फ जेल है। पुलिस ने जब तलाशी ली, तो उस्मान के पास से एक देसी तमंचा और 315 बोर का जिंदा कारतूस मिला। यानी ये महज़ चोर ही नहीं, हथियारबंद अपराधी भी है। और यही नहीं… उस्मान की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच दुपहिया गाड़ियां भी बरामद की हैं। ये वही गाड़ियां हैं जो आम लोगों की मेहनत की कमाई से खरीदी गई थीं और रातों-रात गायब कर दी गई थीं। एसएसपी मूर्ति ने साफ कहा है—जनपद में अब अपराधियों के छिपने की कोई जगह नहीं बचेगी। जंगल हो या शहर, अपराधी ढूंढ लिए जाएंगे… और उन्हें वहीं पहुंचाया जाएगा जहां उनका असली ठिकाना है— जेल। तो देखा आपने… झांसी पुलिस के इस अभियान में अब तक कई अपराधी पकड़े जा चुके हैं और ये सिलसिला थमने वाला नहीं है। जनता को राहत और अपराधियों को सज़ा… यही है एसएसपी मूर्ति की नई नीति।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें