दोषी डॉक्टर के विरुद्ध जल्द कार्यवाही न होने पर पत्रकार संघ जिला मुख्यालय पर देगे ज्ञापन – रिपोर्ट : मुबीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

गुरसरांय(झाँसी)।नगर पत्रकारों की एक बैठक कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में सपन्न हुई।जिसमें नगर के पत्रकार के साथ अभद्रता किये जाने की सभी पत्रकारो ने घोर निंदा की।गुरसरांय के पत्रकार सोम मिश्रा समाचार संकलन करने गरौठा स्थित स्वास्थ्य केंद्र गए थे इस दौरान डॉक्टर राहुल गुप्ता महिला से अभद्र व्यवहार कर रहा था जिस पर सोम मिश्रा ने डॉक्टर के इस प्रकार के व्यवहार न करने की बात कही तो उक्त डॉक्टर सोम पर भड़क गया और अभद्रता करने लगा जिसकी सूचना जैसे ही नगर के पत्रकारों को हुई तो पत्रकारों ने मामले की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को दी गई इस मौके पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने कहा कि अगर दो दिन के अंदर ही सोम मिश्रा के मामले को अगर गम्भीरतापूर्वक न लिया गया तो सभी पत्रकार जिला मुख्यालय पर जाने के लिए बाध्य होंगे।इस सबंध में पत्रकार सोम मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को भी जानकारी दे दी गई है।इस दौरान नगर व क्षेत्र के पत्रकार फूल सिंह परिहार,अशोक सेन,सुनील जैन डीकू,अखिलेश तिवारी,संदीप श्रीवास्तव,सार्थक नायक,कौशल किशोर,आशुतोष गोस्वामी,संजू परिहार,कुलदीप यादव,नितिन मोदी,हरिश्चंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी,शौकीन खान,बलराम पटेल, सुरेश सोनी सरसैडा,सुरेश पांचाल,विकास अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें