तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार राजमिस्त्री को मारी टक्कर, मौके पर मौत
काम से लौटते वक्त हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
एंकर:-एटा से इस वक्त की एक दर्दनाक खबर सामने आई है। कोतवाली देहात क्षेत्र के गंज रोड स्थित गांव रामपुर के पास तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 58 वर्षीय राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दिनभर काम कर घर लौट रहा था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
वीओ:- घटना शुक्रवार रात लगभग 8 बजे की है। 58 वर्षीय चंद्र किशोर पुत्र बनवारी लाल, जो कि पेशे से राजमिस्त्री थे, एटा शहर से काम खत्म कर अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव रामपुर समीप पहुंचे, तभी गंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि चंद्र किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस हादसे की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस व चालक की तलाश में जुट गई है।
