Search
Close this search box.

बुंदेलखंड कॉलेज मैनेजमेंट चुनाव में हंगामा, भाजपा एमएलसी ने प्रशासन पर लगाए आरोप..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुंदेलखंड कॉलेज मैनेजमेंट चुनाव में हंगामा, भाजपा एमएलसी ने प्रशासन पर लगाए आरोप

झाँसी। बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में मैनेजमेंट चुनाव को लेकर रविवार को भारी हंगामा देखने को मिला। चुनाव का विरोध कर रहे भाजपा शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचे और चुनाव प्रक्रिया रोकने की मांग की। प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए चुनाव जारी रखने की बात कही, जिससे नाराज होकर एमएलसी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

-चुनाव को लेकर गुटबाजी

बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज बर्षों पुराना संस्थान है और यहां प्रबंधक पद के चुनाव को लेकर दो गुट आमने-सामने हैं। एक पक्ष हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार चुनाव करवाना चाहता है, जबकि दूसरा गुट चुनाव का विरोध कर रहा है। भाजपा एमएलसी बाबूलाल तिवारी चुनाव प्रक्रिया रोकने के लिए अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचे, जहां प्रशासन ने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि चुनाव हाई कोर्ट के आदेशानुसार हो रहा है और इसे रोका नहीं जा सकता।

-नारेबाजी और हंगामा, पुलिस ने किया गेट बंद

जब प्रशासन ने एमएलसी की मांग को अस्वीकार कर दिया, तो उनके समर्थकों ने कॉलेज परिसर में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कॉलेज गेट बंद कर दिए। इस दौरान एमएलसी बाबूलाल तिवारी ने प्रशासन पर समाजवादी मानसिकता से काम करने का आरोप लगाया।

-प्रशासन का बयान

एडीएम वरुण पांडेय ने बताया कि कॉलेज में चुनाव प्रक्रिया हाई कोर्ट के आदेश के तहत हो रही है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रशासन पूरी तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।

बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में मैनेजमेंट चुनाव को लेकर गहमागहमी बनी हुई है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद विरोध जारी है। आने वाले दिनों में चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न होगी या विवाद और गहराएगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें