साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार, 208 बैंक खातों से करीब 95 करोड़ रूपये की साइबर ठगी, एक करोड़ रूपये किये सीज….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार, 208 बैंक खातों से करीब 95 करोड़ रूपये की साइबर ठगी, एक करोड़ रूपये किये सीज….

जनपद आज़मगढ़ की साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह सिंडिकेट वाराणसी से चल रहा था, जो लोगों को झांसा देकर पैसे को दुगुना-तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर ठगी करते थे। इनके कब्जे से नकदी सहित 51 मोबाइल, 4 लैपटाप, 42 एटीएम कार्ड, 13 बैंक पासबुक, 79 सिम कार्ड, 4 चेक बुक, फाइबर राउटर बरामद किया गया है। गैंग द्वारा आनलाइन गेम CRICKET BUZZ के नाम से 95 करोड़ की साइबर ठगी की गई है, जिसमें 1 करोड़ रूपये फ्रीज किया गया है।

 

बताया गया कि साइबर अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में वर्ष 2024 के नवम्बर माह में ऑनलाईन जुआ सरकार द्वारा प्रतिबन्धित एप्पस REDDY ANNA, LOTUS, MAHADEV से 190 करोड़ की ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया गया था, जिसमें कुल 11 अभियुक्तों को रैदोपुर, थाना कोतवाली से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में साइबर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय गैंग से संबंधित सदस्यों के तलाशी के अभियान में सफल अनावरण करते हुए आज थाना साइबर क्राइम पुलिस और स्वाट टीम द्वारा अवैध अन्तराष्ट्रीय ऑनलाईन गेम (CRICKET BUZZ) के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप, टेलीग्राम. फेसबुक पर चैनल्स तथा विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाकर वेबसाइट (https://allpanels.com.in) पर लागिन कराकर, वेबसाइट पर गेम/टास्क पूरा करने का झांसा देकर पैसों को दुगुना-तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर लोगों के साथ साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेने वाले 7 अभियुक्तों को पाण्डेयपुर, थाना बडालालपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। इस संगठित गैंग में भारत एवं अन्य देश जैसे श्रीलंका, यूएई के मेंम्बर विभिन्न वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े थे एवं ठगी के पैसों का आदान-प्रदान करते थे। गिरफ्तार किये गये 7 अभियुक्तों में 6 उत्तर प्रदेश से तथा एक पश्चिम बंगाल से है। देश के विभिन्न राज्यों में इनके विरुद्ध कुल 45 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि आजमगढ़ में हमारी यूनिट चलती थी जिसमें नवम्बर 2024 में आजमगढ़ से 11 लोग पकड़े गये थे, इसलिए हम लोग छिप छिपाकर वाराणसी में यह कार्य कर रहे थे। हम लोगों के द्वारा आनलाइन गेम्स (CRICKET BUZZ) के नाम से व्हाट्सअप, टेलीग्राम पर चैनल बनाया गया था, जिसके माध्यम से लोगों को प्रलोभन देकर उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में शुभम जायसवाल, धनजीत यादव, अजय यादव, अभय राय, शुभम यादव, पीयूष यादव तथा अविनाश राय शामिल हैं। इनके पास से कुल 208 बैंक खातों में करीब एक करोड़ रूपये फ्रीज किये गये तथा करीब 15 लाख रूपया का सामान जिसमें 20 हजार रूपये नगद, 51 मोबाइल, 4 लैपटाप, 42 एटीएम कार्ड, 13 बैंक पासबुक, 79 सिंम कार्ड, 4 चेक बुक व फाइबर राउटर बरामद किया गया है। एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि यह बड़ा गैंग नये तरह से करीब 6 महीने से काम कर रहे थे। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है, इसमें कौन-कौन और लोग शामिल हैं तथा मास्टरमाइंड कौन है।

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें