news30express

ए आर टी ओ ऑफिस में हुई छापा मारी…

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

हाथरस। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में बृहस्पतिवार को एडीएम न्यायिक व एसडीए सदर ने छापा मारा, और सरकारी पटल पर काम करते हुए तीन बाहरी लोगों को पकड़ा, पकड़े गए तीनों बाहरी लोगों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे एडीएम न्यायिक शिव नारायण व एसडीएम सदर नीरज शर्मा पहुंच गए। अपने वाहनों को कार्यालय परिसर में खड़ा किया। यहां से वह पैदल एआरटीओ कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों ने कार्यालय के वाहन भवन को अपने कब्जे में ले लिया। भवन के दोनों गेट को बंद करा दिया। इस बीच सरकारी पटल पर काम करते हुए लोगों से जानकारी ली। जिसमें तीन बाहरी लोग उन्हें सरकारी पटल पर काम करते हुए मिले। करीब दो घंटे चली छापामार कार्रवाई में तीनों बाहरी लोगों को कोतवाली हाथरस गेट पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अधिकारियों की इस कार्रवाई से महकमे में खलबली मच गई।

एआरटीओ कार्यालय के बाहर वाहन व ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित तमाम कार्य करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर व दलाल छापामार कार्रवाई की सूचना मिलते ही भाग खड़े हुए। चंद मिनटों में ही एआरटीओ कार्यालय के बाहर बनी अस्थाई दुकानों में ताले लग गए। हालांकि इस कार्रवाई में अधिकारियों ने बाहर बैठे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!