news30express

संघर्ष महिला संगठन ने किया सेकंड इंस्टॉलेशन सेरेमनी समारोह – रिपोर्टर : प्रियंका चौधरी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

झाँसी। संघर्ष महिला संगठन जो समाजसेवा के साथ नारी सशक्तिकरण व सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य कर रहा है संगठन का एक वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन लैमन ट्री होटल में किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नगर की धर्मपत्नी रूबी सिंह एवं वरि० समाजसेविका डाॅ० नीति शास्त्री उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा प्रथम पूज्य देव गजानन के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। शिल्पी गुप्ता एवं शालू गर्ग द्वारा अतिथियों को तिलक व माल्यार्पण कर शॉल पहनाया गया एवं मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों ने अपना स्थान ग्रहण किया। आगे के क्रम में झाँसी की बेटी वृद्धि अग्रवाल ने गणेश वंदना पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। 2023 के बोर्ड मेंबर्स एस आर वाइस प्रेसिडेंट सोनिया सिंह, वाइस प्रेसिडेंट रचना कुदरिया, सीनियर सेक्रेटरी शेफाली अग्रवाल, सेक्रेटरी सिमरत जिज्ञासी आगे के क्रम में नए एवं पुराने बोर्ड मेंबर्स को मोमेंटो, तिलक लगाकर सम्मान किया, साथ ही 2024 के नये वर्ष में नये पदाधिकारियों की भी घोषणा हुई जिसमें सपना सरावगी को चार्टर प्रेसिडेंट, नेहा तिवारी को प्रेसिडेंट, सारिका सक्सेना को वाइस प्रेसिडेंट, रक्षा शर्मा को कोषाध्यक्ष व अंजलि अग्रवाल को सचिव का पदभार सौंपा गया। सभी सदस्यों को वरिष्ठ समाजसेविका नीति शास्त्री द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं मेंबर्स द्वारा नये पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी रमा निरंजन ने कहा हमारा देश मातृ प्रधान देश है किसी भी शुभ कार्य के लिए जिस तरह घर की सबसे छोटी कन्या का आशीर्वाद ग्रहण किया जाता है उसी तरह गंभीर मुद्दे पर वरिष्ठ महिला की सलाह अवश्य ली जाती है, यह प्रकृति की नियति है कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का जीवन अधिक संघर्ष भरा होता है संघर्षों के साथ अपने जीवन को सुचारू रूप से चलाने की कला के कारण महिला को मातृशक्ति का दर्जा दिया जाता है। वहीं विशिष्ट अतिथि रूबी सिंह ने नारी सुरक्षा से सम्बंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की ,संगठन की चार्टर अध्यक्ष सपना सरावगी ने सभी अतिथियों और मेंबर्स का अभिवादन किया। संघर्ष महिला संगठन की चार्टर अध्यक्ष के रूप में आज आप सभी को आश्वासन देती हूं हर वर्ग के लिए संघर्ष महिला संगठन सदैव तत्पर रहेगा कार्यक्रम का संचालन डॉ० नीति शास्त्री ने किया और अध्यक्षता नेहा तिवारी ने की। इस अवसर पर भारती खंडेलवाल, प्रेरणा साहवानी, लवली गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, प्रेरणा हजेला, तमन्ना राय, ओमनी राय, अंकिता अग्रवाल, छवि तिवारी, वर्षा त्रिपाठी, अंजलि त्रिपाठी, मनीषा अग्रवाल, डॉली श्रीवास्तव, पूजा अग्रवाल, शैलू अग्रवाल, प्रियंका गर्ग, रूपाली गर्ग, मिल्की गर्ग, शिवानी अग्रवाल, प्रीति बाजपेई, अंजू सोनी, शालू गर्ग, नाज, ज्योत्सना, नंदिनी अग्रवाल, हिना कारनानी,नीलू नरवानी, संचिता अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मोनिका गर्ग, अंजलि नगरिया, ज्योति नगरिया उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!