उर्वरक वितरण में अनियमितता पर सहकारी समिति का आंकिक हुआ निलम्बित………

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

साधन सहकारी समिति लि0 विकास खण्ड मऊरानीपुर के आंकिक तथा उर्वरक प्रभारी हीरालाल प्रजापति को रात में उर्वरक वितरण किये जाने के कारण निलम्बित कर दिया गया है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता झांसी अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में डी0ए0पी0 की अत्यधिक मांग है। जिसके कारण सहकारिता विभाग जनपद झांसी द्वारा अक्टूवर माह के अंत तक शासन द्वारा निर्धारित 2009 मै0टन डी0ए0पी0 वितरण के लक्ष्य के सापेक्ष 4512 मै0टन डी0ए0पी0 का वितरण किया जा चुका है एवं कास्तकारों की सुबिधा को देखते हुये कास्तकारो की मांग के अनुरुप निरन्तर सहकारी समितियों में डी0ए0पी0 का प्रेषण किया जा रहा हैै। उर्वरक वितरण सही एवं पारदर्शी तरीके से हो इस हेतु जिलाधिकारी झांसी द्वारा प्रत्येक सहकारी क्रय केन्द्र में एक पर्यपेक्षणीय अधिकारी भी नामित किया गया है, जिसके पर्यवेक्षण में उर्वरक वितरण किया जाना है।
इस बीच तहसील मऊरानीपुर की साधन सहकारी समिति लि0 रेवन समिति से समाचार प्राप्त हुआ कि वहॉ के आंकिक/उर्वरक प्रभारी द्वारा निर्धारित समय के बाद अनियमित तरीके से रात्रि में उर्वरक वितरण किया जा रहा है। प्रकरण संज्ञान मेें आने पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता झांसी अनूप कुमार द्विवेदी ने प्रकरण की जॉच अपर जिला सहकारी अधिकारी मऊरानीपुर से करवायी जिसमें स्पष्ट हुआ कि आंकिक द्वारा अनियमित तरीके से उर्वरक वितरण किया जा रहा है। जॉच रिपोर्ट का संज्ञान ग्रहण करते हुये सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता झांसी ने समिति सचिव को तत्काल प्रभाव से आंकिक को निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये। इसके अनुपालन में दिनॉक 26.10.2021 को समिति आंकिक श्री हीरालाल प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता झांसी अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में पी0सी0एफ0. बफर एवं समितियों में 3000 मै0टन डी0ए0पी0 उर्वरक वितरण हेतु उपलब्ध है, अतः किसान भाइयों को उर्वरक उपलब्ध कराने में कोई समस्या नही है। रेवन समिति के आंकिक द्वारा अनियमितता बरते जाने पर उसे निलम्बित किया गया है, जनपद मे जहॉ कही भी सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा अनियमितता बरते जाने की पुष्टि पायी जायेगी, उस पर निलम्बन के साथ-साथ एफ0आई0आर0 कीे कार्यवाही भी की जायेगी। सभी सहकारी कार्मिको को आगाह किया जाता है कि कृषक बन्धुओ के हित में पूरी पारदर्शिता, शुचिता एवं ईमानदारी के साथ उर्वरक वितरण करें।

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!