news30express

दीपावली मेला से पूर्व धर्मनगरी में हो चाक-चौबंद व्यवस्था: डीएम. रिपोर्ट:पुष्पराज कश्यप

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

दीपावली मेला से पूर्व धर्मनगरी में हो चाक-चौबंद व्यवस्था: डीएम

परिक्रमा मार्ग खोही सहित रामघाट का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

चित्रकूट :  जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने दीपावली मेला व्यवस्था को देखते हुए राम घाट परिक्रमा मार्ग सहित पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद कर्वी केके शुक्ला को निर्देश दिए कि खोया पाया केंद्र रामघाट की अच्छी तरह से साफ सफाई करा दी जाए तथा रामघाट में चेंजिंग रूम की व्यवस्था करवाएं साफ-सफाई ठीक ढंग से कराई जाए, सहायक अभियंता सिंचाई श्री गुरु प्रसाद को निर्देश दिए कि मां मंदाकिनी गंगा की निरंतर साफ सफाई कराते रहें तथा बैरिकेडिंग आदि सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही मेला के पहले दुरुस्त करा लिया जाए पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह से कहा कि राम घाट में जो तुलसीदास जी की मूर्ति स्थापित है उस मंदिर की भी रंगाई पुताई करा दें तथा रामघाट में जहां पर पत्थर आदि टूटे-फूटे हैं उनको तत्काल बदलवा दिया जाए तथा बब्बू सेठ की गली जो आ रही है उसमें जो मकान बीच में पड़ रहा है उस मकान मालिक से वार्ता कर मुवावजा दिला कर गिराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं तथा जो टीन कवर शेड है उसे भी हटाया जाए सीवर लाइन का जो पत्थर टूटा है उसे तत्काल बदलवा दिया जाए उन्होंने उपजिलाधिकारी मझगवां मध्य प्रदेश एस पी त्रिपाठी एवं तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह को निर्देश दिए कि सरयू नाला की अच्छी तरह से साफ सफाई करा दिया जाए तथा भारतघाट की भी साफ-सफाई कराएं प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से निरंतर बनी रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। तथा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के अधिकारी आपस में सामंजस्य स्थापित बनाए रहे। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने परिक्रमा मार्ग एवं पार्किंग स्थल बरहा हनुमान मन्दिर व राम सैया के पास साफ सफाई , पेयजल, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने साधन सहकारी समिति खोही के पास भी साफ सफाई कराने के निर्देश दिए बरहा हनुमान मंदिर के रास्ते में जो विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर टाली है उसे तत्काल हटाने के लिए कहा तथा गेट की रंगाई पुताई के लिए भी कहा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए दीपावली मेला से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दिया जाए मेला में आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई समस्या न हो।भ्रमण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्बी राजीव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर रामवीर सिंह, चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग भागीरथी पांडेय, पूर्व ग्राम प्रधान खोही प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!