news30express

शव रख किया हंगामा…………………..

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

उन्नाव से ख़बर है, यहां उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी की केमिको टेक्निकल फैक्ट्री के श्रमिक की हादसे में मौत के बाद आज परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया । आक्रोशित परिजनों ने ट्रक के शीशे तोड़ दिए, वहीं महिलाओं ने फैक्ट्री गेट पर पथराव किया । वहीं हंगामे की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन इसके बाद भी परिजन नहीं मानें । जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल मौके पर पहुंचे । उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधा सांत्वना दी और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया । जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत की । सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि परिजनों को फैक्ट्री की तरफ से 2 लाख 10 हजार की मदद दिलाई जा रही है, वहीं पीड़ित परिजनों की आय बहुत कम है, उन्हें सरकारी मदद भी नियमानुसार दिलवाई जाएगी  आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी में साइड नंबर एक में औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्री में जहाँ केमिको टेक्निकल फैक्ट्री में बैटरी बनती है, यहाँ पर संतोष सदवाखेड़ा थाना माखी पिछले 20 साल से काम कर रहा है, और यहाँ पर सुपरवाइजर है । बताया जा रहा है कि संतोष लखीमपुर से आये बैटरी का आर्डर का ट्रक से माल लेके जा रहा था, तभी बीते सोमवार रात 11 बजे फैक्ट्री से माल लेके निकला था, तभी 12 मई की रात 1 बजे के आसपास लखनऊ के निकट ट्रक और डीसीएम की टक्कर में मौके पर मौत हो गई । पोस्टमार्टम होने के बाद आज सुबह परिजन शव रखकर फैक्टरी गेट पर रखकर मुआवज़े की मांग करने लगे । महिलाओं ने फैक्ट्री गेट पर पथराव किया और ट्रक के शीश तोड़ दिए । जिसके बाद हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने । जिसके बाद मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल मौके पर पहुंचे । पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी । सिटी मजिस्ट्रेट ने फैक्ट्री प्रबंधन से बात कर समझौता करवाया । मृतक अपने पीछे 4 लड़की व एक लड़के को छोड़ गया है । सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रबंधन से बात कर 2 लाख 10 हजार का मुआवजा दिलवाया जा रहा है, वहीं पीड़ित परिजनों को सिटी मजिस्ट्रेट ने सरकारी मदद का भरोसा दिलवाया है ।

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!