news30express

अदाणी फाउंडेशन की 28वीं वर्षगाँठ पर पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

बारां, 5 अगस्त, 2024: अदाणी फाउंडेशन की 28वीं वर्षगाँठ पर बारां जिले के ग्राम दडॉ व जैसलमेर जिले के अचला गाँव में पशु चिकित्सा शिविर एवं फतेहगढ़ तहसील के रेवड़ी गाँव में किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग के डॉक्टर भरत सिंह मीना ने ग्राम वासियों को पशु क्रत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण एवं उचित देखरेख के बारे मे जागरूक किया गया।

पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुओं के क्रमिनाशक एवं बाँझ निवारण हेतु उपचार कर दवा का वितरण किया गया। वहीं, शिविर के दौरान पशुओं के दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी एवं पशुओं को स्वस्थ बनाए रखने हेतु खनिज मिश्रण का वितरण किया गया।

ग्रामवासियों ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में पशुपालन एवं डेयरी हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की, और बताया कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा पशुपालकों को अमूल के साथ जोड़कर सराहनीय कार्य किया गया है, जिससे ग्राम स्तर पर छोटे से छोटे किसान को भी दुग्ध बेचने में आसानी हो रही है, साथ ही लोगों को समय पर भुगतान मिल रहा है।

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!