news30express

इटावा सफारी पार्क में शेरों का कुनवा फिर बढ़ा अब और कर सकेंगे पर्यटक दीदार…

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

-इटावा 01 जून इटावा सफारी पार्क में शेरों का कुनवा फिर बढ़ा था सफारी पार्क के बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र में बीते 12 दिसम्बर 2020 को जन्मी शेरनी नीरजा ने प्रथम बार शावकों को जन्म दिया है।

शेरनी नीरजा की मॅटिंग गुजरात से आये नर शेर कान्हा से दिनांक 12 फरवरी से 15 फरवरी 2024 के मध्य हुयी थी। शेरनी नीरजा ने दिनांक 31 मई/01 जून की रात्रि में तीन शावकों को जन्म दिया था प्रथम शावक रात्रि 09.50 बजे, दूसरा शावक रात्रि 10.51 बजे पर तथा तीसरा शावक आज प्रातः 03.17 बजे पर हुआ। प्रातः 10.50 बजे पर चौथे शावक ने भी जन्म लिया जिसमें कोई हरकत नहीं है। शेरनी नीरजा व तीन नवजात शावक स्वस्थ है। चूंकि शेरनी नीरजा ने पहली बार शावकों को जन्म दिया है इसलिए अभी पूरी तरह से वह शावकों को अपना दूध नहीं पिला पा रही है परन्तु वह सभी शावकों का भरपूर ध्यान रख रही है तथा शावक मां का दूध पीने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे है।

इससे पूर्व सफारी पार्क की शेरनी नीरजा की मां जैसिका ने वर्ष 2016 में दो नर शावक सिम्बा व सुल्तान, वर्ष 2017 में नर शावक बाहुबली, वर्ष 2019 में दो मादा व एक नर शावक रूपा, सोना और भारत तथा वर्ष 2020 में दो मादा शावक गार्गी व नीरजा को जन्म दिया है इसके अतिरिक्त सफारी पार्क की दिवंगत शेरनी जेनिफर जो 25 सितम्बर 2020 को गुजरात से लायी गयी थी तथा जिसकी मां जैसिका है, ने वर्ष 2020 में नर शावक केसरी तथा अगस्त-22 में एक नर शावक विश्वा को जन्म दिया। यहां पर पैदा हुई बब्बर शेरनी रूपा द्वारा भी सितम्बर 2023 में एक नर शावक को जन्म दिया जा चुका है इस प्रकार सफारी पार्क में तीनों नवजात शावकों के अतिरिक्त अब तक कुल 11 शावकों ने जन्म लिया है

तीनों नवजात शावक व मादा बब्बर शेरनी की विशेष देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शेरनी नीरजा एवं नवजात शावकों के स्वास्थ्य एवं व्यवहार पर सफारी पार्क के सलाहकार डा० सी०एन० भुवा, पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० आर०के० सिंह एवं सफारी पार्क के पशु चिकित्सक डा० रोबिन सिंह यादव एवं डा० शैलेन्द्र सिंह द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है सफारी पार्क में नवजात शावकों के जन्म लेने से वर्तमान में बब्बर शेरों की संख्या 16 हो गयी है ज्ञातव्य है कि गुजरात के अतिरिक्त एशियाई बब्बर शेर का एकमात्र प्रजनन केन्द्र उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में है, जहां इनका सफल प्रजनन हो रहा है

 

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!