news30express

ग्राम खरवाच में श्री श्री 1008 श्री बालाजी सरकार पर चल रहे महायज्ञ में गोवर्धन की कथा विस्तार पूर्वक सुनाई गयी – रिपोर्ट : मुबीन खान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

झांसी ककरबई।तहसील गरौठा के ग्राम खरवाॅंच के श्री श्री 1008 श्री बालाजी सरकार पर चल रहे नौ कुड़ीय श्री विष्णु महायज्ञ में यज्ञ आचार्य पंडित श्री विजय कुमार शास्त्री द्वारा यजमानों
एवंमुख्य यजमान श्रीमती प्रभाती देवी जानकी प्रसाद निषाद के द्वारा हवन कुंडों में आहुतियां डलवाई गई वही यज्ञ स्थल पर चल रही संगीतमय में श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा में कथा व्यास पंडित श्री अशोक कुमार शास्त्री गुरसराय के द्वारा कंस वध व रुक्मणी विवाह तथा गोवर्धन पूजा की कथा विस्तार पूर्वक सुनाई गई कथा व्यास ने कहा की भगवान श्री कृष्णा ने गोकुल वासियों से इंद्र की पूजा की मना करते हुए गोवर्धन की पूजा करवाई तो इंद्र देवता नाराज हो गए और ब्रज पर भारी घनघोर वर्षा की लेकिन भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र देवता का भी घमंड चर करते हुए एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर बृजवासियों की रक्षा की तथा इंद्र का घमंड किया इसलिए घमंड कभी नहीं करना चाहिए अंत में कथा परीक्षित श्रीमती रमोरा बाली तुलसीराम निषाद द्वारा महापुराण की आरती की एवं प्रसाद वितरण किया गया ।इस मौके पर सिद्ध बाबा महाराज जिगनी वाले, धमेंद्र महाराज , बृजकिशोर तिवारी , रमेश चंद्र तिवारी , हरिकांत मिश्रा , मोहित सिंह परिहार, ग्राम प्रधान महेश केवट, मुहरसिंह यादव, संजय महाराज, कृष्ण पाल केवट,सहित् कई ग्राम वासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!