news30express

जूता व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा… विष्णु नागर,

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

जनपद हाथरस के थाना हसायन
मे जूता व्यापारी से हुई सन सनी खेज लूट की घटना से थाना पुलिस व एस ओ जी टीम ने सफल खुलासा कर दिया है। खुलासा करने वाली टीम को कप्तान ने पुरुस्कृत् करने की घोषणा की है तो वही इस खुलासे के वाद व्यापारी वर्ग ने भी राहत की सांस लेते हुए कप्तान की प्र शन्सा की है।

विदित हो की शिवशंकर गुप्ता पुत्र राजनलाल गुप्ता निवासी गौशाला रोड अटल टाल बगीची थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस द्वारा सूचना दी गई कि पन्त चौराहा सिकन्द्राराऊ से उन्हे व एक अन्य व्यक्ति अंकुर दुबे पुत्र कृष्ण दुबे निवासी शहजादपुर जनपद हाथरस को कार में सवारी के रूप में बैठाकर कार सवार बदमाशों द्वारा उनके साथ कैश लूट की घटना कारित की गई है, जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।

पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना हसायन पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टैक्निकल एड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन की मदद से थाना हसायन पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में जूता व्यापारी के साथ थाना हसायन क्षेत्र में हुई कैश लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 01 शातिर अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले को बस्तोई बम्बा रोड से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से लूटे हुए ₹ 2,31,000/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक वैगन-आर कार नं0 UP80BX3072 व 01 तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से की गयी पूछताछ में अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि दिनांक 29.12.2022 को वह व उसके अन्य तीन साथी बैगन-आर कार नं0 यूपी 80 बीएक्स 3072 से सिकन्द्राराऊ पंत चौराहे पर हाथरस की ओर जाने वाली सवारिंयों का इंतजार कर रहे थे तभी समय करीब 07.20 बजे 02 व्यक्ति हाथरस जाने के लिये वाहन तलाश रहे थे । हम लोगों ने मौका देखकर हाथरस की ओर जाने की आवाज लगाकर दोनों सवारियों को अपनी कार में बैठा लिया । जिसके उपरान्त कुछ दूर चलने के बाद हम लोगो ने रास्ते में तमंचा दिखाकर एक व्यक्ति से पैसो से भरा थैला तथा उसका की-पैड मोबाइल फोन छीन लिया तथा दूसरे व्यक्ति से उसकी जेब में रखे करीब 05 हजार रूपये तथा टच मोबाईल फोन छीन लिया तथा दोनों लोगों को जाऊ नहर पुल पार करके सडक से करीब 500 मीटर अन्दर जाऊ रोड पर उतारकर वापस भाग गये थे । जिसके उपरान्त लूटे हुये रुपयो को हमने आपस में बांट लिये थे तथा बंटवारे में करीब ₹ 2,50000 रुपये हिस्से में आये थे जिनमें कुछ रुपये उससे खर्च हो गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!