भट्टा मजदूरों की हालत बिगड़ी,एक महिला तीन मासूम बच्चो को कराया भर्ती,दस्त उल्टी रोग से है सभी ग्रस्त…….विष्णु नागर

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

जनपद हाथरस में आधा दर्जन,भट्टा मजदूरों की अचानक बिगड़ी हालत से मजदूर डरे हुए है। एक महिला व तीन मासूम बच्चो का उपचार अस्पताल में जारी है। यह सभी लोग संक्रामक रोग से ग्रस्त है, सभी को उल्टी दस्त लगातार हो रहे है। जबकि स्वास्थ्य महकमा अभी कुंभ कर्णी नीद से नही जगा है,कहने को स्वास्थ्य महकमे की एक टीम यदा कदा संक्रामक, सचारी रोगों से बचाव हेतू प्रसार प्रचार कर रही है। यह भट्टा मजदूर विहार के बताए जा रहे है।

आपको बता दे की इगलास मार्ग स्थित मोठा नगला के पास ईट भट्ठे पर बिहार के मजदूर ईट पथाई का काम करते है,बताया गया की अचानक आधा दर्जन बच्चे महिलाओ की हालत बिगड़ गई,उनको लगातार दस्त उल्टियां होने लगी,पहले तो उन्होंने प्राइवेट डाक्टर से दबा ली जब हालत अत्याधिक खराब होने पर पंकज उर्फ पूना राम के बेटा पंकज, सोनू,पुत्री शोभा तथा गायत्री देवी पत्नी संजय को गंभीर अवस्था में बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिनका उपचार जारी है। डाक्टरों के अनुसार जो लोग ठीक हो गए वह लोग भट्टे पर बताए गए है और तीन मासूम बच्चो के अलावा एक महिला को भर्ती कराया गया है उनकी हालत ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!