news30express

नगर में व्याप्त भीषण गंदगी एवं पानी की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन:रिपोर्ट- मुबीन खान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

गरौठा- आज दिनांक 5 सितंबर 2022 को उपजिलाधिकारी न्यायिक अबुल कलाम को सुशील विश्वकर्मा(सोनू)सहित कस्बा के लोगों ने ज्ञापन देते हुए बताया की कस्बा के कई मोहल्लों में भीषण गंदगी फैली हुई है|

जिससे बीमारियां भी बढ़ रही हैं और लोग बीमार पड़ रहे हैं|

एवं नगर की सड़कें ऐसी हैं जहां पैदल चलना भी दुश्वार है कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा गया पर कोई सुनने को तैयार नहीं है नगर में अभी तक मच्छर मारने की दवा का छिड़काव नहीं किया जिससे मच्छरों की संख्या में इजाफा हुआ है एवं मच्छरों के काटने से लोग बीमार हो रहे हैं|

वहीं कस्बा के मोहल्ला गांधी नगर में सरकारी हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं खराब पड़े हैंडपंप सही कराए जाएं एवं पानी के टैंकर भिजवाए जाएं जिससे मोहल्ले वासियों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके।

 

एवं समस्त कस्बे के लोग भी पानी की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं|

वहीं आदर्श नगर पंचायत गरौठा में लाखों रुपए के उपकरण मंगाए गए थे जिनका उपयोग नगर के विकास में आज तक नहीं हुआ जो नगर पंचायत के गोदाम में सड़ रहे हैं इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए|

इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में विद्या प्रसाद गुप्ता दीपेंद्र सिंह परिहार एडवोकेट सुरेंद्र श्रीवास पार्षद प्रेमचंद स्वर्णकार करन सिंह यादव पवन कुमार संजय रिछारिया दुष्यंत सक्सेना अजय सोनी राहुल आशीष खरे सहित कस्बा वासी मौजूद रहे|


रिपोर्ट- मुबीन खान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!