अगर ज़िंदगी रही तो आगे भी आएंगे ईद ,होली, दिवाली व अन्य त्योहार- महावीर सिंह रजावत………………..

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

स्योहारा।मुबारक रमज़ान के बाद आने वाले अलविदा जुमे व ईद उल फित्र की नमाज़ को लेकर शहर के गणमान्य लोगों को लेकर एक अमन कमेटी का आयोजन किया गया,
बेठक की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्र अधिकारी महावीर रजावत ने व संचालन थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने किया।
मीटिंग में बोलते हुए सीओ महावीर सिंह रजावत ने कहा कि हमारे सर्किल खास तौर पर स्योहारा में पूर्ण रूप लॉक डाउन का पालन समाज के सभी लोगो ने बहुत अच्छे से किया,एक तरफ जहां हिन्दू समाज ने नवरात्रो की सभी पूजा अर्चना घर पर ही की तो वहीं मुस्लिम समाज ने भी रमज़ान की सभी इबादते ,नमाज़ ,तरावीह भी घरो में हीं इबादत की,इसलिए अब आने वाले अलविदा जुमे व ईद उल फित्र की नमाज़े भी आप सब घर पर ही अता करें,क्योंकि हम हमारा परिवार व हमारा समाज सुरक्षित रहेगा तो यकीनन हम ज़िन्दगी की तमाम ईद,होली,दीपावली भविष्य में मनाते ही रहेंगे।
वहीं थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हम व हमारी पुलिस बहुत शुक्रगुजार है स्योहारा की आवाम की क्योंकि यहां की आवाम ने पूरे लॉक डाउन पीरियड में बेहद संजीदगी के साथ प्रशासन का साथ निभाया,लॉक डाउन का पालन किया,और इसी तरह अब अलविदा जुमे व ईद के मौके पर भी हम यही उम्मीद करते हैं कि पूरा मुस्लिम समाज कोरोना फाइट में अपनी भूमिका निभाते हुए आगे की भी सभी इबादते घर पर ही करते हुए न सिर्फ प्रशासन का साथ देगा बल्कि कोरोना को भी हराने में हमारी मदद करेगा।
इस मौके पर तमाम मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी लोगो मे प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि ईद का मौका होने की वजह से अभी बाज़ार खोलने की इजाज़त न दी जाए क्योंकि ईद की वजह से लोग ज़्यादा तादाद में बाज़ार जाएंगे जिसके चलते सक्रमण भी ज़्यादा फैलने की आशंका बनी रहेगी।
जिसके जवाब में सीओ ने कहा कि आप इस बाबत डीएम व अन्य उच्चाधिकारियों से अपनी मांग रखें।
इस मौके पर शहर ईमाम मोलाना क़ामिल अंसारी, पालिका अध्यक्ष हाजी अख्तर जलील,चौधरी फ़हीम उर्रहमान,कस्बा इंचार्ज अनिल राणा,उपनिरीक्षक रफल सिंह सैनी,सहित शहर के गणमान्य लोग मोजुद रहे।

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!