रक्षक ही बने भक्षक ग्रामीणो ने लगाए उपनिरीक्षक पर गंभीर आरोप………..

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

झाँसी जनपद के एरच थाना क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम लभेरा के लोगों ने एरच थाने मे तैनात एक उपनिरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए है, जानकारी के लिये बता दे की एरच थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लभेरा के हल्का इंचार्ज एरच थाने मे तैनात उपनिरीक्षक आदेश कुमार राना है, जिन पर लभेरा ग्राम वासियों ने गंभीर आरोप लगाए है, ग्रामीणों का कहना है की उप निरीक्षक आदेश कुमार राना गांव मे आकर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते है, लोगों के साथ मारपीट करते है और गरीब ग्रामीणों के पैसे छीन लेते है, लोग उनका विरोध करते है तो जेल भेजनें की धमकी देते है, जिससे ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है और इस तरह उप निरीक्षक गरीब ग्रामीणों से हजारों रूपये छीन चुके है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी झाँसी से की है, और सी एम हेल्पलाइन 1076 पर भी की है, इस समय देश मे लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसी लॉकडाउन की स्थिति मे गरीब किसान और मजदूर की आर्थिक स्थिति गंभीर है, और देश और प्रदेश की सरकार इन गरीब ग्रामीणों के लिये अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ पंहुचा रहीं है, जिससे कोई भी गरीब भूखा न रहे, लेकिन एरच थाने मे तैनात उप निरीक्षक इन गरीब ग्रामीणों के पैसे छीनने मे लगे हुये है, ग्रामीणों का कहना है की गांव के लोग किसी भी एमरजेंसी कार्य से जाते है तो वह रास्ते मे रोककर पैसे ले लेते है, पैसे छीनकर जेल भेजनें की धमकी देते है, जिससे ग्रामीण घवराये हुये है ग्रामीणों को ये उम्मीद नहीं थी की ऐसी लॉकडाउन की स्थिति मे उनके रक्षक ही उनके भक्षक बन जायेंगे, फिलहाल अआब देखना यह होगा की क्या ऐसे उप निरीक्षक के खिलाफ सम्बंधित अधिकारी क्या कोई एक्शन लेते है, या फिर ऐसे ही इन गरीब ग्रामीणों को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ेगा।

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!