news30express

ब्राह्मण समाज एक सूत्र में बंध कर करें कार्य:अखिलेश पिपरैया – रिपोर्ट : मुबीन खान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

गुरसराय(झांसी)- नगर के पंडित रामसहाय शर्मा खैर इंटर कालेज मुख्य भवन में क्षेत्रीय ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक एवं युवा शपथ ग्रहण समारोह मेजर अखिलेश पिपरैया के मुख्य आतिथ्य में एवं चकाडौरी धाम के महंत राकेशदास जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण कुमार मिश्रा चेयरमैन गरौठा,धनप्रकाश तिवारी प्रधानाचार्य खैर इंटर कॉलेज,हनुमान प्रसाद चतुर्वेदी,पूर्व प्राचार्य के.के.तिवारी,कमलापत उपाध्याय,महेश चंद्र विदुवा रहे।अतिथियों का माल्यार्पण रोहित द्विवेदी,सार्थक नायक,अभिषेक चौबे,योगेश व्यास,सौरभ पिपरैया,आदर्श द्विवेदी,जे.जे.मिश्रा,हेमंत विदुवा,अनुज द्विवेदी,वरुणकांत त्रिपाठी,अश्वनी पस्तौर,नितिन मिश्रा ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान श्री परशुराम जो के चित्र पर पुष्प माला अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मेजर अखिलेश पिपरैया ने अपने संबोधन मे कहा कि समस्त ब्राह्मणों को एकजुट होकर अपने उत्थान के लिए स्वयं संघर्ष करने के साथ-साथ धर्म व संस्कृति के पतन की रक्षा के लिए समाज को दिशाहीन होने से बचाना भी ब्राह्मण का दायित्व होना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महंत राकेशदास जी महाराज ने कहा कि समाज के सभी लोग अपने बच्चों को अच्छे संस्कार तथा अच्छी शिक्षा दें तथा समाज के गरीब ब्राह्मण भाइयों की मदद करें।कार्यक्रम को अरुण मिश्रा,धनप्रकाश तिवारी,हनुमान प्रसाद चतुर्वेदी,के.के.तिवारी,कमलापत उपाध्याय,महेश चंद्र विदुवा सहित समाज के कई लोगों ने अपने विचार रखें।इस मौके पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।संचालन सत्यप्रकाश तिवारी एवं अंत में आये हुए सभी आगुतंको का आभार कार्यक्रम आयोजक सार्थक नायक ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!