news30express

डॉ० संदीप की अध्यक्षता में विश्व आदिवासी दिवस पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन – रिपोर्ट : मुबीन खान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

झाँसी। मां शबरी सहरिया आदिवासी कल्याण समिति एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस पर समाज की आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक मूलभूत सुविधाओं के विषय पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन बीकेडी चौराहे के समीप स्थित आईएमए भवन में किया गया। इस आयोजन में सहरिया आदिवासी समाज के साथ कंजर समाज एवं लोहा पीटा समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संतराम पेंटर, घासीराम सहारिया, रामचरण सहारिया, डीपी सहारिया, कैलाश नारायण गुप्ता व श्यामजी गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी कल्याण समिति के प्रबंधक डॉक्टर संदीप सरावगी की रही। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा मां शबरी और बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात अतिथि एवं अध्यक्ष का माल्यार्पण कर एवं पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ पारस इंडिया संस्था के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ हुआ तत्पश्चात कलाकारों द्वारा पर्यावरण पर गीत गाये गये साथ ही सहरिया जनजाति और छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। बच्चों और कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति का सभी आगंतुकों ने आनंद लिया और अतिथियों द्वारा सभी कलाकारों एवं छात्र-छात्राओं की सराहना भी की गई। आदिवासी समाज पर हुई संगोष्ठी पर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इसके पश्चात आदिवासी समाज के पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर एवं पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर संदीप सरावगी द्वारा सभी आगंतुकों को लंच पैकेट वितरित कराये गये। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आयोजक व मां शबरी सहरिया आदिवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष गोपाल सहारिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संदीप नामदेव, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता, दिनेश सहारिया, राजेंद्र सहारिया, मोहन सहारिया, रामकुमार सहारिया, रानी सहारिया, बरुआ सागर पार्षद राहुल एवं शैलेंद्र राय आदि उपस्थित रहे।

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!