news30express

राष्ट्रपति भवन में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य आयोज…

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली 2024 को सांस्कृतिक संध्या राज्यपाल सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर आए । राई लोक नृत्य की प्रस्तुति हेतु केंद्र द्वारा की गई इस राष्ट्रपति भवन में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ( गवर्नर कॉन्फ्रेंस ) में हमारे 30 जॉन के कलाकार भी सम्मिलित है जिसमें से एक हमारे उत्तर प्रदेश में से नाम चुना गया इसे जानकार हम बहुत ही गौरववित हुए । झांसी उत्तर प्रदेश अपनी ।धरोहर संस्कृति का राई लोक नृत्य वहां प्रस्तुति दी गई ।। तथा हमें अलग-अलग संस्कृति देखने का अवसर प्राप्त हुआ जब हमारी परिधान को देखा गया तो सभी लोग आकंछित हो गए हमसे पूछा गया उत्तर प्रदेश आप कहां से हैं जब झांसी का नाम बतलाया तो हम सभी को झांसी की रानी कहकर हमारे उत्साह को बढ़ाया गया यह हमारे लिए गौरव की बात रही तथा राई लोक नृत्य को पहली बार “आदरणीय राष्ट्रपति मुर्मू जी के सामने एवं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा योगी जी के सामने यह हमारा कार्यक्रम सफल रहा एवं बुंदेलखंड की विधा राई नृत्य की प्रशंसा की गई । बुंदेलखंड “राई लोक नृत्य इनमे से एक रहा तथा और इस कार्य को सराहा गया हमारी संस्कृति लोक नृत्य को एक नहीं पहचान मिली ।।
अर्थात तीन दिवसीय यह कार्यक्रम। चलता रहा 2 अगस्त को हमारा फाइनल ग्रैंड फिनाले रहा । जिसमें से राई लोक नृत्य की प्रस्तुति अद्भुत रही ।। “आदरणीय “मुर्मू जी आदरणीय प्रधानमंत्री एवं योगी जी के समक्ष यह है कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । हम सारे कलाकार बहुत ही सौभाग्यशाली है कि हमें यह अवसर प्राप्त हुआ । पहली वार राष्ट्रपति भवन मै हमारी संस्कृति राई को बिखेरा गया । तथा यह सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे । मैं सभी अधिकारी गणों को एवं मैं अपने समस्त कलाकारों का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं जो की हमारे राधा प्रजापति अंतरराष्ट्रीय बुंदेली दल के साथ। सहरनीय कार्य कर रहे हैं । आप सभी का सहयोग बना रहे एवं हम अपनी संस्कृति का नाम ऐसे ही आगे करते रहे

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!