news30express

नटराज पूजन, गुरु सम्मान समारोह में डॉ० संदीप ने गुरुओं को किया सम्मानित – रिपोर्ट : मुबीन खान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेंद्र का वरिष्ठ चित्रकार किशन सोनी ने किया सजीव चित्रण

डॉ. धन्नू लाल गौतम को जीवन पर्यन्त कला संस्कृति सेवा के लिए दिया गया विशेष सम्मान

झाँसी। संस्कार भारती महानगर झाँसी द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कीर्तिशेष इन्जी. एम एन गुप्ता स्मृति नटराज पूजन, गुरु सम्मान और संगीत समारोह का आयोजन होटल शीला श्री प्लाजा के सभागार में किया गया। समारोह की अध्यक्षता रेलवे वर्कशाप के चीफ वर्क्स मैनेजर सीडब्ल्यूएम अजय श्रीवास्तव और मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० संदीप सरावगी रहे। विशिष्ठ अतिथि हिन्दी साहित्य भारती के केंद्रीय अध्यक्ष डा. रवींद्र शुक्ल, राजकीय संग्रहालय के उपनिदेशक डा. मनोज गौतम, लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजीव बब्बर, होटल शीला श्री प्लाजा के प्रबन्ध निदेशक इंजी. विनय गुप्ता, संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल एवं सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं विभाग संयोजक संजय तिवारी राष्ट्रवादी और सह सचिव अमर सोनी ने संयुक्त रूप से किया। महामंत्री सीताराम कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया। अतिथियों ने भगवान नटराज के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कीर्तिशेष इंजी. एम एन गुप्ता को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संगीत विधा प्रमुख अंशुल सक्सेना सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत एवं कजरी गायन प्रस्तुत किया। अध्यक्ष समीर भालेराव, महामंत्री सीताराम कुशवाहा, कोषाध्यक्ष अशोक गोश्वामी, उपाध्यक्ष पवन तूफान, प्रांतीय मंत्री डा . शील कोपरा, प्रांतीय चित्रकला प्रमुख कामिनी बघेल, डा. नीति शास्त्री, हरनारायण सविता, सौरभ सेठ, संतोष अग्रवाल, मनमोहन मनु, सुदर्शन शिवहरे, माता प्रसाद शाक्य, प्रवीण सिंह राजा, यशवंत जोशी, किरण गुप्ता ने साफा बांधकर, माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का सम्मान किया। अशोक गोश्वामी ने मल्हार गायन प्रारम्भ किया और बादल गरज कर बरसने लगे, समीर भालेराव ने ठुमरी गायन कर शमा बांध दिया, श्रोता झूम उठे। अमर लखेरा ने कथक नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। दिल्ली से आए गिटार वादक एम मित्रा और ग्वालियर से आए तबला वादक पी के पांडेय की जुगलबंदी ने श्रोताओं को तालियां बजाने को विवश कर दिया। कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ राष्ट्रीय चित्रकार किशन सोनी ने संस्कार भारती के संस्थापक सदस्य बाबा योगेंद्र के सजीव चित्रण किया। कला गुरुओं के सम्मान की श्रृंखला में सर्वप्रथम सिद्धेश्वर पीठाधीश्वर आचार्य हरिओम पाठक, हिन्दी साहित्य भारती के केंद्रीय अध्यक्ष डा. रवींद्र शुक्ल को साहित्य, वरिष्ठ चित्रकार राकेश चरण वर्मा चित्रकला, वरिष्ठ रंगकर्मी हरिप्रकाश शर्मा नाट्य, राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना शगुफ्ता खान नृत्य, वरिष्ठ लोक गायक हरविंद नीरज को संगीत में विशेष योगदान हेतु कलागुरु सम्मान से सम्मानित किया गया। अन्त में झाँसी में संस्कार भारती की स्थापना करने वाले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डा. धन्नू लाल गौतम को जीवनपर्यन्त कला संस्कृति की सेवा हेतु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से विशेष सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. महेंद्र यादव, जितेंद्र पाल, जगदीश लाल, मदन गोपाल बिरथरे मार्तंड, मोहनलाल सिंगरिया, राघवेंद्र दुबे, महेश दुबे, संजीव नायक, ऋषिकेश रावत, कमलकांत गुप्ता, वीरेंद्र भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!